Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeदेशगुजरात में सड़क हादसे में 6 की मौत, 35 जख्मी: ड्राइवर...

गुजरात में सड़क हादसे में 6 की मौत, 35 जख्मी: ड्राइवर रील बना रहा था, लोगों ने मना भी किया था, अब फरार है – Gujarat News


घायलों को पालनपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थस्थल अंबाजी में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा घायल हो गए। हादसा अंबाजी के त्रिशूलिया घाट पर उस वक्त हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर घाटी की रेलिंग से टकरा कर पलट गई। घायलों को पाल

.

रील बना रहा था ड्राइवर

रेलिंग का एक पोल भी उखड़कर बस में ही फंस गया था।

हादसे का शिकार हुए एक यात्री ने बताया कि घाट पर बस चढ़ाते समय ड्राइवर मोबाइल से रील बना रहा था। हम कई लोगों ने उसे मना भी किया था, बावजूद इसके वह बीच-बीच में रील बना रहा था। इसी दौरान बस घाट पर हनुमान मंदिर के पास रेलिंग से टकरा गई और पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया था। ड्राइवर के नशे में होने की भी आशंका

हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया था।

हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया था।

वहीं, बस में सवार कुछ यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर कुछ नशे में नजर आ रहा था। इसी के चलते वह हादसे के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस उसे जल्द पकड़कर मेडिकल टेस्ट करवाए तो पूरी सच्चाई सामने आ सकती है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अंबाजी मंदिर दांता लौट रही थी बस

108 एंबुलेंस से घायलों को पालनपुर के सिविल अस्पताल भेजा गया।

108 एंबुलेंस से घायलों को पालनपुर के सिविल अस्पताल भेजा गया।

यह बस अंबाजी मंदिर से दांता शहर की ओर लौट रही थी। बस में सवार सभी व्यक्ति माता के दर्शन कर दांता शहर आ रहे थे। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर श्रद्धालु खेड़ा जिले के कठलाल गांव के रहने वाले हैं। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की खबर मिलते ही पास के ही एक गांव को लोग घायलों की मदद करने पहुंचे। कईयों ने निजी वाहनों से घायलों को अंबाजी के अस्पताल में भर्ती करवाया है।

मंदिर में हर साल होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने गए थे लोग

पालनपुर सिविल अस्पताल की तस्वीर।

पालनपुर सिविल अस्पताल की तस्वीर।

महुधा तालुका के महिसा गांव में रहने वाले राजेशभाई रोहित ने बताया कि हर साल नवरात्रि पर हमारे आसपास के गांव के लोग अंबाजी मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित करने जाते हैं। इस बार भी रविवार की शाम को हमारे महिसा गांव से 15 और कठलाल गांव से करीब 20 लोग अंबाजी मंदिर गए थे। आज सुबह ये सभी लोग घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।

नीचे देखें, हादसे की अन्य तस्वीरें…

ये खबरें भी पढ़ें… ट्रक में घुसी यूपी रोडवेज की बस,5 महिलाओं की मौत:12 लोग घायल

भरतपुर के हलैना के पास नेशनल हाईवे पर जयपुर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस भीषण सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई। 12 यात्री घायल हो गए हैं। हलैना थाना इंचार्ज बृजेंद्र शर्मा ने बताया- हादसा आज दोपहर 1:30 बजे हुआ। घायलों को हलैना हॉस्पिटल लेकर गए। पूरी खबर पढ़ें…

पुवायां में पूरनपुर-खुटार हाईवे पर भीषण सड़क हादसा:कंटेनर से टकराई प्राइवेट बस

शाहजहांपुर में रविवार तड़के पूरनपुर-खुटार हाईवे पर लौहंगापुर जंगल के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक कंटेनर और एक प्राइवेट बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, इनमें तीन की हालत गंभीर है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular