Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशगुजरात में HMPV वायरस का एक और मामला: अहमदाबाद में 4...

गुजरात में HMPV वायरस का एक और मामला: अहमदाबाद में 4 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, राज्य में अब तक 6 केस – Gujarat News


अहमदाबाद में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक एचएमपीवी वायरस के 5 मामले पॉजिटिव आए हैं।

अहमदाबाद में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस का एक और मामला सामने आया है। शहर के कृष्णानगर इलाके में रहने वाले एक चार साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बच्चे को थलतेज के जायडस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे को तेज बुखार और सर्दी ह

.

अहमदाबाद में अब तक पांच मामले अहमदाबाद शहर में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक एचएमपीवी वायरस के पांच मामले पॉजिटिव आए हैं। पांच में से तीन बच्चे हैं, जबकि दो मरीज बुजुर्ग हैं। तीनों बाल रोगियों को सर्दी, खांसी, बुखार और कफ था, जबकि दो बुजुर्ग मरीजों को अस्थमा और सूखी खांसी के साथ-साथ सर्दी भी थी। किसी भी मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। पांच में से दो मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

यह वायरस 2001 से है: ऋषिकेश पटेल एचएमपीवी वायरस को लेकर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि यह वायरस साल 2001 का पुराना वायरस है। चीन में इसका प्रसार अधिक है। इसलिए वहां अचानक ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके लक्षण कोविड की तुलना में हल्के हैं। हम अस्पताल में ही इस वायरस की जांच की व्यवस्था कर रहे हैं।

सरकार बोली- फ्लू जैसी बीमारियों की जांच के लिए सिस्टम मौजूद सरकार ने कहा कि भारत में ICMR और IDSP के जरिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और इन्फ्लूएंजा के लिए गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के लिए मजबूत निगरानी सिस्टम मौजूद है। दोनों एजेंसियों के आंकड़ों से पता चलता है कि ILI और SARI मामलों में कोई असामान्य बढ़त नहीं हुई है।

हालांकि यह भी कहा गया कि एहतियात के तौर पर ICMR, HMPV की टेस्टिंग करने वाली लैब की संख्या बढ़ाएगा। साथ ही पूरे साल HMPV के मामलों पर नजर रखेगा।

सवाल: HMPV वायरस कैसे फैलता है? जवाब: HMPV वायरस खांसने और छींकने से फैलता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, वायरस से संक्रमित किसी वस्तु को छूने से भी यह फैल सकता है। इसके लक्षण संक्रमित होने के बाद 3 से 5 दिनों में दिखने लगते हैं।

सवाल: HMPV डिजीज के लक्षण क्या हैं? जवाब: इसका सबसे कॉमन लक्षण खांसी और बुखार है। शुरुआत में इसके लक्षण सामान्य वायरल जैसे ही दिखते हैं, लेकिन वायरस का असर अगर ज्यादा है तो निमोनिया और ब्रोंकाइटिस होने का खतरा भी हो सकता है। इसके क्या लक्षण हैं, ग्राफिक में देखिए:



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular