Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeदेशगुजरात से 518 किलो कोकीन जब्त, 5 गिरफ्तार: दिल्ली में इसी...

गुजरात से 518 किलो कोकीन जब्त, 5 गिरफ्तार: दिल्ली में इसी सिंडिकेट की 700KG ड्रग्स जब्त हुई थी; अबतक 13,000 करोड़ की कोकीन बरामद


गांधीनगर/नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोडाउन से 518 किलो ड्रग्स जब्त की गई है।

गुजरात के अंकलेश्वर के अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोडाउन से रविवार रात को 518 किलो कोकीन जब्त की गई है। दिल्ली और गुजरात पुलिस के इस जॉइंट ऑपरेशन में मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये कोकीन उसी इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ी है, जिसकी 2 बड़ी खेप दिल्ली से 2 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को छापेमारी के दौरान पकड़ाई थी।

पुलिस ने बताया कि अब तक इस सिंडिकेट की कुल 1289 किलो ड्रग्स जब्त की गई है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 13 हजार करोड़ रुपए है। वहीं, सिंडिकेट से जुड़े कुल 12 लोगों की अबतक गिरफ्तार हो चुकी हैं, जिनमें से 7 को दिल्ली की पिछली 2 रेड के दौरान हिरासत में लिया गया था।

दुबई से ऑपरेट हो रहे इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड की पहचान विरेंदर बसोया के रूप में हुई है। इसके दुबई में कई बिजनेस हैं। पुलिस ने बसोया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। PTI के सूत्रों के मुताबिक पूरे देश में आज तक कभी इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन नहीं जब्त की गई है। पिछले 12 दिनों की ये 3 रेड अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है।

अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी में तलाशी के दौरान 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई।

अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी में तलाशी के दौरान 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई।

सिंडिकेट के मेंबर को कोड नेम दिए गए थे पुलिस ने बताया कि इस सिंडिकेट के जुड़े ज्यादातर मेंबर एक दूसरे को नहीं जानते थे। वे सोशल मीडिया के जरिए कऑर्डिनेट करते थे। कम्युनिकेशन के लिए हर मेंबर को एक-एक कोड नेम दिया गया था।

इसके अलावा पुलिस को आशंका है कि ड्रग्स की यह साउथ अमेरिकन देशों से समुद्री रास्ते के जरिए गोवा लाई गई थी। इसके बाद इसे दिल्ली लाया गया।

दिल्ली पुलिस 2 महीने से प्लानिंग कर रही दिल्ली-गुजरात में कोकीन जब्ती का इसे अब तक का सबसे बड़ा केस माना जा रहा है। पुलिस इस सिंडिकेट का पता लगाने के लिए पिछले दो महीने से काम कर रही थी। तब पुलिस को ड्रग्स सप्लाई का इनपुट मिला था। ये तस्कर इस ड्रग को राजधानी और एनसीआर में खपाने की कोशिश में थे।

इसी सिंडिकेट के खिलाफ दिल्ली पुलिस की पिछली 2 रेड

10 अक्टूबर: नमकीन के 25 पैकेट में 208 किलो कोकीन

इन्हीं 3 कार्टून में 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स छिपाई गई थी।

इन्हीं 3 कार्टून में 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स छिपाई गई थी।

10 अक्टूबर को वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर इलाके की एक किराए की दुकान से क्राइम ब्रांच ने 208 किलो कोकीन बरामद की थी। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 2,080 करोड़ रुपए थी। यह ड्रग्स नमकीन के 20-25 पैकेट में छिपाई गई थी। इन पैकेट पर ‘टेस्टी ट्रीट’ और ‘चटपटा मिक्चर’ लिखा हुआ था। इसे यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले एक शख्स ने यहां रखा था।

2 अक्टूबर: गोदाम से 560 किलो कोकीन जब्त

दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम में ड्रग्स छिपाई गई थी।

दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम में ड्रग्स छिपाई गई थी।

दिल्ली पुलिस ने 2 अक्टूबर को साउथ दिल्ली के महरौली से 560 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2000 करोड़ रुपए थी। रेड के दौरान 4 लोग गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तार किए गए इन लोगों में तुषार गोयल और जितेंद्र गिल नाम के 2 शख्स भी शामिल हैं, जो इस इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के भारत में रैकेट को चला रहे थे।

ड्रग्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन ‘कवच’

30 सितंबर को 228 किलो गांजा किया जब्त: पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस ड्रग सप्‍लायर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन ‘कवच’ चला रही है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 228 किलो गांजा जब्त किया था। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.14 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई थी। इस कार्टेल के दो सप्लायर को गिरफ्तार भी किया था।

27 जुलाई को 6 किलो कोकीन किया था जब्त: दिल्ली पुलिस ने 27 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी के एक नागरिक को 6 किलो ग्रेड-ए-कोकीन के साथ पकड़ा था। इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपए बताई गई थी। आरोपी का नाम अशोक कुमार था।

4 दिन पहले भोपाल से 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 6 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया।

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 6 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और एटीएस गुजरात ने मिलकर एक फैक्ट्री में रेड मारी, जिसमें 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की एमडी ड्रग्‍स बरामद हुई। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

——————————

यह खबर भी पढ़ें…

महाराष्ट्र-गुजरात से 831 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, ATS ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया

गुजरात ATS ने भरूच और ठाणे से 831 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन-फाइटर ड्रग्स जब्त किया है।

गुजरात ATS ने भरूच और ठाणे से 831 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन-फाइटर ड्रग्स जब्त किया है।

गुजरात ATS ने महाराष्ट्र और गुजरात की दो दवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 831 करोड़ रुपए कीमत की लिक्विड ड्रग्स जब्त की है। ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि 5 और 6 अगस्त को दोनों जगहों से 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular