.
रविवार की शाम सरायकेला के पुराने बस स्टैंड चौक स्थित प्राचीन बजरंगबली मंदिर प्रांगण से गुदडी बाजार अखाड़ा द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। अखाड़ा प्रमुख सत्यनारायण अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित उक्त महावीरी पताका अखाड़ा शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर सभी श्री राम भक्तों ने परंपरागत अस्त्रों के साथ हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में भगवान श्री राम और भक्त हनुमान सहित माता सीता एवं भ्राता लक्ष्मण सहित अन्य देवी देवताओं के प्रतिमाओं के देव दर्शन भक्तों को कराए गए। गाजे-बाजे के साथ दर्जनों की संख्या में श्रीराम भक्तों के साथ मुख्य मार्ग से नगर भ्रमण करते हुए शोभायात्रा में भगवान श्री राम और भक्त हनुमान के जमकर जयकारे लगाए गए।