कार्यक्रम को संबोधित करते गुना कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल।
रोटरी क्लब गुना की साप्ताहिक सभा गुरुवार को रोटरी भवन में आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गुना के गुलाब की पिंक सिटी में भी काफी डिमांड है। गुना कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल मुख्य अतिथि
.
कलेक्टर ने नगर के विकास और गुना की प्रगति के लिए विजन डॉक्यूमेंट रखा, जिसमें उन्होंने कहा कि गुना में विकास की काफी संभावनाएं हैं। गुना में गुलाब की खेती का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। अभी हाल ही में भोपाल में आयोजित गुलाब की प्रदर्शनी में गुना में उत्पादित फूलों को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार मिला है।
‘लोग प्रयास करें तो शासन पूरा सहयोग करेगा’ यहां उत्पादित गुलाब की मांग देश के हर प्रदेश में है और बहुत अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रयास करें, तो शासन पूरा सहयोग करेगा और गुना को गुलाबी शहर के रूप में विकसित किया जा सकता है।
यहां के धनिए की मांग विदेशों में भी: कलेक्टर उन्होंने गुना जिले में उत्पादित धनिए की बात करते हुए कहा कि यहां के धनिए की मांग देश के साथ विदेशों में भी बहुत है। यदि इसके उत्पादन पर ध्यान दिया जाए, तो इसके व्यापार को काफी बढ़ाया जा सकता है। साथ ही गुना की सर्कुलर रोड की भी जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि यह रोड यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, सीमेंट फैक्ट्री और संभावित सभी परियोजनाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन की जा रही, जिससे अधिक से अधिक जनता को लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि।
इन्होंने निभाई भूमिका कार्यक्रम में स्वागत भाषण रोटरी अध्यक्ष जितेंद्र खुराना ने दिया और रोटरी द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों की जानकारी सदन को दी। कार्यक्रम का संचालन एसके सक्सेना ने किया। अंत में आभार सचिव मनोज अग्रवाल ने माना। इससे पूर्व कार्यक्रम में रोटरी के मूल मंत्र चतुर्विद परीक्षण का पाठ सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा ने किया और प्रेरक विचार ओपी लाहोटी ने रखा। क्लब के 54 वर्षों के इतिहास की जानकारी अमित सोगानी ने दी और रोटरी द्वारा संचालित स्थायी प्रोजेक्ट्स के बारे में जीबी सक्सेना ने द्वारा बताया गया।