युवा मोर्चा ने शहर के कई चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं।
गुना में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जगह-जगह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्हें ‘गद्दार’ बताया है। युवा मोर्चा ने यह पोस्टर वक्फ बिल का विरोध करने पर लगाए हैं। गुना के अलावा इंदौर, रतलाम सहित
.
कई चौराहों पर लगे विवादित पोस्टर
गुना के हनुमान चौराहा, तेलघानी और जयस्तंभ चौराहा समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों में लिखा गया कि ‘वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश, वतन के, धर्म के, पूर्वजों के गद्दार। भारतीय जनता युवा मोर्चा, गुना।’
दोनों सदनों से पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक
पिछले हफ्ते लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक लाया गया, जिसे बहुमत से पारित किया गया। इसके बाद यह राज्यसभा में भी पास हो गया। राष्ट्रपति की मंजूरी के दो दिन बाद यह कानून लागू हो गया। कांग्रेस ने इस विधेयक का संसद और सड़क दोनों स्तर पर विरोध किया। दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में इस बिल का खुला विरोध किया था, जिसके बाद वे भाजयुमो के निशाने पर आ गए।
कांग्रेस ने इसे ‘नफरत की राजनीति’ बताया
एमपी कांग्रेस ने इन पोस्टरों को आपत्तिजनक बताया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि संकीर्ण और नफरती सोच वाले भाजपा के शरारती तत्वों ने इंदौर के महू नाका चौराहा पर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का आपत्तिजनक पोस्टर लगाया है।
पोस्ट में आगे लिखा था कि सच यह है कि इस तरह की अनैतिक लड़ाई वही लड़ते हैं, जो सच से डरते हैं और जनता के बीच लगातार झूठ और भ्रम फैलाने का व्यापार करते हैं! भाजपा के इस गंदे कारोबार का हिस्सा अब देश का सबसे स्वच्छ शहर भी बन गया है! अभिव्यक्ति की आजादी का यह खुला दुरुपयोग फिर एक सबूत के रूप में सामने है जो बता रहा है कि भाजपा को संवैधानिक मूल्यों व लोकतांत्रिक मान्यताओं में विश्वास नहीं है! यही भाजपा का असली चेहरा और चरित्र है।
कांग्रेस मीडिया सलाहकार बोले- दिग्विजय सिंह नाम ही काफी है
कांग्रेस मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि देश और आजादी के आंदोलनों के गद्दारों द्वारा लगाए गए पोस्टर कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा को लेकर लड़ने वाले हमारे संघर्षशील-वैचारिक योद्धा दिग्विजय सिंह के कद, व्यक्तित्व और कृतित्व को बदल नहीं सकते, इन्हें आज भी सपनों में दिग्विजयसिंह जी ही दिखाई देते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि पूरा विश्व इस वाजिब तथ्य से वाकिफ है कि संख्या बल के कारण पारित वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने संसद, राज्यसभा और सड़क पर भी अपना विरोध दर्ज कराया है, जो आज भी जारी है, पार्टी ने इसके लिए बाकायदा “व्हिप” भी जारी की, फिर निशाने पर माननीय दिग्विजयसिंह जी ही क्यों। पोस्टर में जिस BJYM का जिक्र किया गया है, वह तो प्यादा है, इसके असली साजिशकर्ता तो संघ, भाजपा और महाराजा हैं, इन सभी की आखों की किरकिरी दिग्विजयसिंह जी ही हैं, थे और रहेंगे भी। इन सभी का चरित्र भी सदैव पीठ के पीछे ही छूरा घौंपने वाला रहा है, दिग्विजयसिंह जी का तो नाम ही “दिग्विजय” है। हिम्मत है सामने से वार कीजिए”।