नपाध्यक्ष, प्रभारी CMO ने चौराहों पर सफाई की।
गुना नगरपालिका के विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत रविवार को कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के नेतृत्व में हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ सड़कों पर सफाई की और दुकानदारों को चेतावनी दी कि सोमवार से स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर जुर्मान
.
अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने की सफाई
जानकारी के अनुसार, नगरपालिका में डिप्टी कलेक्टर मंजुषा खत्री को CMO का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके नेतृत्व में शहर की सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। बाजार क्षेत्र में अब सुबह और शाम दो बार कचरा संग्रहण किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर कचरा न फैले।
कलेक्टर ने नागरिकों से स्वच्छता रखने की अपील की।
इसके तहत रविवार को नपा अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, डिप्टी कलेक्टर मंजुषा खत्री और अन्य अधिकारियों ने नानाखेड़ी मंडी गेट से जयस्तंभ चौराहे तक सफाई अभियान चलाया। कलेक्टर ने स्वयं माइक से दुकानदारों को निर्देश दिए और अभियान की मॉनिटरिंग की।

चौराहों की रोटरी की सफाई की गई।
दुकानदारों को दिए निर्देश
कलेक्टर ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि प्रत्येक दुकान में डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखा जाए, दिनभर का कचरा डस्टबिन में ही डालें और कचरा संग्रहण वाहन आने पर ही कचरा उसमें डाला जाए।
नगर के जयस्तंभ चौराहे पर कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए जनभागीदारी आवश्यक है। अभियान में कई पार्षद, नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।