जिले के फतेहगढ़ इलाके में नाबालिग के अपहरण और रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग के साथ मिलकर उसने बच्ची का अपहरण किया और उसके साथ रेप किया। नाबालिग को पहले ही बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जा चुका है।
.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के फतेहगढ़ इलाके से 17 जनवरी की रात एक नाबालिग लापता हो गई थी। उसके पिता ने 18 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बच्ची घर से कहीं लापता हो गई है। उसे सभी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने उसकी शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने 20 जनवरी को नाबालिग को बरामद कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि एक नाबालिग और बाबड़ीखेड़ा गांव निवासी गिर्राज लोधा द्वारा उसका अपहरण किया गया था। दोंनो ने उसके साथ गलत काम किया। उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया।
पुलिस ने 22 जनवरी को ही नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया। उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। उसकी तलाश के क्रम में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई कर करीब दो माह से फरार आरोपी गिर्राज पुत्र मांगीलाल लोधा उम्र 31 साल निवासी ग्राम बावड़ीखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय ने पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।