जिले में एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवक हिंदू देवी-देवता, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है। एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामल
.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक युवक का वीडियो अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ। इसमें युवक देवी देवताओं सहित संघ और भाजपा के नेताओं के बारे में अपशब्द बोलते आया नजर आ रहा है। वीडियो में एक युवक खाना खाते हुए नेताओं और भगवानों के खिलाफ अपशब्द कहता है।
कैंट थाने में की शिकायत वायरल वीडियो की शिकायत सकतपुर निवासी मोनू पुत्र नन्नूलाल ओझा(27) ने कैंट थाने में की। उसने पुलिस बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम बृजमोहन जाटव है। वह कुशमौदा स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास का निवासी है। उसने बताया कि उसके मोबाइल पर एक वीडियो आया। उसको दोस्तों के साथ देखा तो एक युवक उस वीडियो में देवी देवताओं के खिलाफ अपशब्द कहता हुआ नजर आया। वीडियो में वह देश के मंत्रियों को भी अपशब्द कह रहा है।
अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक देवी-देवताओं के अलावा नेताओं को लेकर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी कर रहा है। युवक कहता नजर आ रहा है कि 5 बार सांसद बनने के बावजूद अमित शाह और नरेंद्र मोदी माफी मांगते फिर रहे हैं।
इस वीडियो के सार्वजनिक होने पर गुना के ही सकतपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मोनू ओझा ने कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसकी रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।