हर महीने आयोजित होने वाला युवा संगम आज आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम सर्किट हाउस ने आयोजित होगा। युवा संगम में रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए एक ही मंच पर बेरोजगार युवाओं लाभान्वित किया जाता है।
.
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग, कौशल विकास और रोजगार विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार एवं कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल के निर्देशन में हर महीने के चौथे बुधवार को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यक्रम समन्वय के लिए जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग/राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के समन्वय से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत जिला स्तर पर युवा संगम का आयोजन होगा। आज सुबह 11 बजे से सर्किट हाउस में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक ही मंच पर रोजगार व स्वरोजगार के लिए बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जाता है।
इसमें प्रदेश की विभिन्न कंपनियों चेकमेट सिक्योरिटी गुजरात, एसआईएस सिक्योरिटी अनूपपुर, बजाज आलियांस लिमिटेड गुना, आईईईएसए गुना, एलएण्डटी गुना, गोल्डन फार्मर प्राइवेट लिमिटेड सागर, ईगल सिक्योरिटी शिवपुरी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय जीवन बीमा निगम, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र गुना द्वारा मेला स्थल पर साक्षात्कार के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे बेरोजगार जिनकी योग्यता 8वीं/ 10वीं/ 12वीं/ स्नातक एवं आईटीआई है और जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है वह भाग ले सकते है। इच्छुक आवेदक रोजगार एवं स्वरोजगार का लाभ लेने के लिए गूगल लिंक https://forms.gle/8fHdbXAB8B8HhB9a9 पर आवेदन कर सकते हैं।
साथ ही संबंधित विभाग द्वारा अलग अलग स्वरोजगार, योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान ऐसे विभाग जिनमें स्वरोजगार और हितग्राहीमूलक योजना संचालित होती हैं, उनके हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरण किया जाएगा।