गुना के भुल्लनपुरा इलाके में मंगलवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय युवक की पत्नी मायके गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए गुना जिला अस्पताल भिजवाया। बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिवार वालों को
.
जानकारी के अनुसार, भुल्लनपुरा बायपास पर रहने वाले गजाधर जाटव(34) राजमिस्त्री का काम करते थे। वह रोजाना सुबह घर से निकलते और शाम को वापस आते थे। कुछ दिनों से उनकी पत्नी मायके गई हुई थी। घर में उनके अलावा कोई नहीं था।
उनके छोटे भाई ने बताया कि वह रोजाना की तरह शाम को घर वापस आए। कमरे में अंदर ही वह खाना ले गए थे। खाना खाने के बाद सो गए। रात में उन्होंने पत्नी को साड़ी से ही फंदा बनाया और उस पर झूल गए। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार वालों ने कमरे में झांक कर देखा। वह फंदे पर लटके हुए थे। परिवार वालों ने पड़ोसियों को बुलाया और गेट तोड़कर अंदर घुसे।
इसके बाद उन्होंने फंदा खोलकर उन्हें नीचे उतारा। वह उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने बताया कि गजदा ने कभी किसी भी तरह की परेशानी का कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी है।