मौके पर ही युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए।
युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए तीसरा युवा संगम आयोजित किया गया। सर्किट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें 12.68 करोड़ के लोन वितरित किए गए। साथ ही 120 युवाओं का निजी कंपनियां में प्रारंभिक रूप से चयन हुआ।
.
जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार और कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, कौशल विकास और रोजगार विभाग द्वारा युवा संगम के तहत एक ही छत के नीचे युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर महीने के तीसरे बुधवार को जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यक्रम के आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों से जानकारी लेते युवा।
इसी क्रम मे आज निजी क्षेत्र में बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य और युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिये यह आयोजन किया जा रहा है। आज तीसरे युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगभग 12 कम्पनियां निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भाग ले रही है। इस मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन भी किया। आज शिविर में लगभग 120 युवाओं का चयन प्रारंभिक तौर पर किया गया। उन्हें मौके पर ही ऑफर लेटर दिए गए।
इसी तरह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं कौशल विकास, रोजगार विभाग के समन्वय से अन्य विभागों द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के 492 हितग्राहियों को मौके पर 12.68 करोड़ का हितलाभ वितरण किया गया इस दौरान विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
ऑफर लेटर प्रदान करते अतिथि।