गुना में वाइन शॉप के पास सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को अस्पताल भेजा गया। मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एबी रोड पुराने बस स्टैंड के पास जगत होटल के यह
.
दोपहर के समय करीब 2 बजे पुराने बस स्टैंड के पास वाइन शॉप के बगल में एक व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था। काफी देर तक तो लोगों ने ये सोचकर ध्यान नहीं दिया कि शायद नशे में पड़ा हुआ है। काफी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तो लोगों को शंका हुई।
लोगों ने उसे हिलाकर देखा लेकिन उसकी बॉडी ने कोई हलचल नहीं दिखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। वह बिना शर्ट के केवल सफेद रंग की पेंट और बनियान पहने हुए था। उसके हाथ में लोहे का कड़ा और लाल-पीले रंग के धार्मिक धागे बंधे हुए थे, जबकि चेहरा किसी ने तौलिए से ढक रखा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। घटना के पीछे की वजह और मृत्यु की परिस्थितियां फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं।