स्कूटी और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सेवानिवृत्त आर्मी जवान की मौत हो गई।
गुमला जिले में पालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कूटी और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सेवानिवृत्त आर्मी जवान की मौत हो गई। हादसे में 4 अन्य लोग घायल हुए हैं।
.
सेमरा जंगल के पास हुआ हादसा
मृतक की पहचान बिलिंग बिरा सुभाष नगर निवासी सुदेश्वर राम के रूप में हुई है। वह अपनी 16 वर्षीय बेटी विमला कुमारी और बहू पूजा देवी के साथ गुमला सेंटर में आधार कार्ड अपडेट कराने गए थे।
वापसी के दौरान सेमरा जंगल के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई। बाइक पर कोयनारा निवासी राम चिक बड़ाइक और उनका बेटा विष्णु चिक बड़ाइक सवार थे।
दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए
हादसे के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने सुदेश्वर राम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पालकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।