एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुलाबिरा निवासी गंदुर साहू, कुम्हरिया निवासी वृंदा साहू और भभरी निवासी कलेश्वर साहू शामिल हैं।
गुमला पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई में महादेव नदी कुलाबिरा पुल के पास से तीन खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में ट
.
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुलाबिरा निवासी गंदुर साहू, कुम्हरिया निवासी वृंदा साहू और भभरी निवासी कलेश्वर साहू शामिल हैं। तीनों के पास से एक देसी कट्टा, .315 बोर की आठ जिंदा कारतूस, एक देसी राइफल और एक बाइक बरामद की गई है।
एक देसी राइफल भी जब्त किया गया।
जांच में पता चला है कि कलेश्वर साहू पहले भी लूट और रंगदारी के मामलों में जेल जा चुका है। वहीं, वृंदा साहू पर आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना है।
छापेमारी में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, पुरानी हिमांशु शेखर सिंह, सुनील कुमार, आईआरबी आरक्षी दीनदयाल और अविनाश कुमार पांडे की टीम शामिल थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।