गुरदासपुर में देर रात दीनानगर बहरामपुर रोड पर स्थित गांव बांठावाला के पास पराली से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार एक नौजवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। थाना बहरामपुर की पुलिस ने शव को कब्जे
.
मृतक गुरदीप सिंह अपने साथियों के साथ सफारी गाड़ी में सवार होकर दीनानगर साइड से आ रहा था। जब वह गांव बांठावाला के पास पहुंचे तो पराली से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली को क्रास करते समय ट्रैक्टर ट्राली के पिछले एंगल से टकरा गया। जिस कारण गुरदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। गाड़ी में सवार मृतक के चार साथी इस हादसे से बाल-बाल बच गए। उधर घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव और वाहन को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।