Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeपंजाबगुरदासपुर में परीक्षा केंद्र अधीक्षक सस्पेंड: फ्लाइंग स्क्वायड की टीम की...

गुरदासपुर में परीक्षा केंद्र अधीक्षक सस्पेंड: फ्लाइंग स्क्वायड की टीम की रेड, अंग्रेजी के पेपर में बरती लापरवाही, शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच – Gurdaspur News


गुरदासपुर में परीक्षा केंद्र की जांच के दौरान अफसर

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ते लगातार छापेमारी कर रहे हैं। वरिष्ठ महिला अधिकारी अमरजीत कौर दालम के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने गुरदासपु

.

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्र पर तैनात अधीक्षक अश्वनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान घोर लापरवाही का आरोप है। वे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झावर, गुरदासपुर में लेक्चरर हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, गुरदासपुर रहेगा।

जब इस मामले में डीपीआई सेकेंडरी पंजाब परमजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के उच्च अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद की गई है।

परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी मिली थी बीडीपीओ की गाड़ी

जानकारी मिली है कि कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अपने या अपने रिश्तेदारों के बच्चों को नकल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बीते दिन बीडीपीओ रैंक के एक अधिकारी की सरकारी बोलेरो परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी कमरे में कैद की गई थी, उनका ड्राइवर तो गाड़ी में मौजूद था, लेकिन सूचना मिली कि बीडीपीओ अपनी पत्नी के साथ इस निजी स्कूल के कार्यालय यानि परीक्षा केंद्र में मौजूद थे।

गुरदासपुर में परीक्षा केंद्र में जांच के दौरान उड़न दस्ते में शामिल अफसर

लापरवाह लोगों पर होगी कार्रवाई : शिक्षा अधिकारी

हालांकि, एडीसी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है। जानकारी के अनुसार बीडीपीओ का बेटा इसी स्कूल में 12वीं की परीक्षा दे रहा है।

उधर, जब इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी बीपीओ, अधीक्षकों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि परीक्षा केंद्र पर किसी सरकारी अधिकारी के मौजूद होने का सबूत मिला तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular