पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी।
गुरदासपुर में पुलिस ने एटीएम चोरी के मामले सेना के हवलदार समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यूट्यूब से एटीएम तोड़ने की तकनीक सीखी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से उपकरण मंगवाए।
.
एसपी गुरप्रीत सिंह सहोता ने बताया कि आरोपी हवलदार 14 जाट रेजिमेंट में तैनात था। उसके साथी हीरा मसीह तिबड़ी कैंट में प्राइवेट काम करता था और गोल्डी सोरियां बांगर का रहने वाला है। इन तीनों ने जनवरी में दो एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। 6 जनवरी को डेरी वाल दरोगा गांव में एसबीआई के एटीएम को और 7 जनवरी को दीनानगर के भटोया गांव में पीएनबी के एटीएम को निशाना बनाया।
एटीएम में वारदात करते समय सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी।
यूट्यूब वीडियो देखकर सीखा एटीएम तोड़ने का तरीका
पुलिस ने आरोपियों से गैस सिलेंडर, कटर और एक बाइक बरामद की है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर एटीएम तोड़ने की जानकारी हासिल की और फिर ऑनलाइन गैस सिलेंडर व कटर मंगवाए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी की है, जहां उनका रिमांड मांगा जाएगा ताकि आगे की जांच की जा सके।