Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeदेशगुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न: बोलीं-...

गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न: बोलीं- तब वेंटिलेटर पर बेहोश पड़ी थी, अस्पताल ने कहा- अभी आरोप साबित नहीं हुए – gurugram News


गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल।-फाइल फोटो

हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जिस वक्त ये घटना हुई, एयर होस्टेस वेंटिलेटर पर थी। इस वजह से वह विरोध नहीं कर सकी।

.

अस्पताल का एक मेल स्टाफ एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट छू रहा था, उस वक्त दो महिला नर्स भी वहां मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। अस्पताल से 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद एयर होस्टेस ने पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने लीगल एडवाइजर के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एयर होस्टेस गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने आई थी, जहां वह एक होटल में ठहरी थी। यहां स्विमिंग पूल में उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पीड़ित एयर होस्टेस के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

मेदांता अस्पताल की ओर से जारी लेटर…

पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में क्या बताया…

फाइव स्टार होटल में पानी में डूबने से तबीयत बिगड़ी एयर होस्टेस (46) ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी में काम कर रही है। एयरलाइन कंपनी की तरफ से गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने आई थी। यहां वह एक फाइव स्टार होटल में रुकी। इस दौरान पानी में डूबने से उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

वेंटिलेटर पर थी तो छेड़छाड़ की, डर की वजह से बोल न सकी एयर होस्टेस ने आगे बताया- 5 अप्रैल को उसे गुरुग्राम में ही एक बड़े अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया। उसकी हालत को देखते हुए अस्पताल में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 6 अप्रैल को अस्पताल के ही एक मेल स्टाफ ने उससे छेड़छाड़ की। उस वक्त वहां खड़ी फीमेल स्टाफ की 2 मेंबर देखती रहीं। वह उस वक्त अर्ध बेहोशी की हालत में थी। उसे सब महसूस हो रहा था, लेकिन वेंटिलेटर पर होने की वजह से वह कुछ बोल नहीं सकी।

एयर होस्टेस ने बताया कि वह वेंटिलेटर पर अर्ध बेहोशी की हालत में थी।- प्रतीकात्मक फोटो।

एयर होस्टेस ने बताया कि वह वेंटिलेटर पर अर्ध बेहोशी की हालत में थी।- प्रतीकात्मक फोटो।

पति को बताया, दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया एयर होस्टेस ने कहा- 13 अप्रैल को उसने यौन उत्पीड़न के बारे में पति को बताया। पति ने उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कर दिया। फिर उन्होंने अपने लीगल एडवाइजर को बुलाया। एडवाइजर से सलाह के बाद उनके पति ने डायल 112 की टीम को सूचना दी। इसके बाद थाना सदर पहुंचकर लीगल एडवाइजर के सामने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस प्रवक्ता बोले- CCTV खंगाल रहे, जल्द आरोपी अरेस्ट करेंगे इस बारे में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जा चुके हैं। पुलिस टीम द्वारा अस्पताल के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस टीम जल्द ही आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लेगी।

अस्पताल प्रबंधन ने कहा- सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज पुलिस को सौंपे वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि मरीज की शिकायत के बारे में पता चला है। अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular