गुरुग्राम में सेना के जवान से ठगी के मामले में पुलिस जांच कर रही है।
गुरुग्राम के सबसे व्यस्त जगहों में शामिल इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास आर्मी के एक जवान से दो युवकों ने सनसनीखेज तरीके से 50 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। सेना का जवान 45 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर फर्रुखनगर जा रहा था। इसी दौरान दिनदहाड़े दोपहर 12 बज
.
पुलिस को दी शिकायत में विरेश कुमार ने बताया कि वह गुरुग्राम के गांव जौनियावास का रहने वाला ह और और आर्मी में नौकरी करता है। ड्यूटी से 45 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव लौट रहा था। 19 अप्रैल को दोपहर करीब 12:00 बजे वह इफको चौक मेट्रो स्टेशन पर ऑटो की तलाश कर रहा था। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए और नकदी की आवश्यकता का हवाला देकर उनसे मदद मांगी। युवकों के कहने पर विरेश उनके साथ पास के एक ATM तक गए।
दिमाग ने काम करना बंद किया
विरेश ने बताया कि जैसे ही वह एटीएम के पास पहुंचे तो उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और वह अर्धचेतना की अवस्था में आ गया। उसने अनजाने में युवकों को अपना मोबाइल, ATM कार्ड, मोबाइल पासवर्ड और ATM पिन दे दिया। कुछ देर बाद होश में आने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उनका कहना है कि उसे या तो बेहोशी की दवा सुंघा दी या फिर उसे सम्माेहित कर लिया।
टैक्सी चालक के फोन से घर बताया
विरेश ने तुरंत एक टैक्सी चालक के फोन से अपने परिवार को सूचित किया और बैंक में खाता बंद करने की प्रक्रिया शुरू की। बैंक पहुंचने पर पता चला कि उनके खाते से 50,000 रुपए निकाले जा चुके हैं। इसके बाद उन्होंने थाना सेक्टर 29 में शिकायत दर्ज की। अपनी शिकायत में उन्होंने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने निरीक्षण किया
सूचना मिलने के बाद सेक्टर 29 थाना पुलिस की टीम शिकायतकर्ता के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इस मामले में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अनजान लोगों पर भरोसा करने से बचें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी थाने में दें।