Monday, April 21, 2025
Monday, April 21, 2025
Homeहरियाणागुरुग्राम में काले रंग की स्कॉर्पियो सवार युवकों की गुंडागर्दी: सॉफ्टवेयर...

गुरुग्राम में काले रंग की स्कॉर्पियो सवार युवकों की गुंडागर्दी: सॉफ्टवेयर डेवलपर को स्टील के बेसबॉल बैट मारे, 11 लाख की बाइक तोड़ी – gurugram News


गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर साॅफ्टवेयर डेवलपर पर हमला करता युवक।

गुरुग्राम में ब्रेक फास्ट करने पंचगांव जा रहे बाइक राइडर्स ग्रुप पर काले रंग की स्कॉर्पियो सवार युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले उन्हें पीछे से टक्कर मारकर गिराने का प्रयास किया, फिर बाइकों के आगे स्कॉर्पियो अड़ाकर स्टील के बेसबॉल बैट से मारना

.

आरोपियों ने लोहे के बैट से 11 लाख की कावासाकी G-900 बाइक को भी तोड़ दिया। बाइक में पांच लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। घटना को अंजाम देकर आरोपी स्कॉर्पियो कार लेकर फरार हो गए। ग्रुप के सदस्यों ने हार्दिक को अस्पताल लेकर गए। बाइक राइडर्स और राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसमें स्कॉर्पियो सवार युवकों की गुंडागर्दी साफ नजर आती है।

पीछे से टक्कर मारने का प्रयास

पुलिस को दी सूचना में हार्दिक शर्मा ने बताया कि वह अपने बाइक राइडर्स दोस्तों के साथ रविवार सुबह एंबियंस मॉल साइबर सिटी से पंचगांव में ब्रेकफास्ट करने के लिए निकला था। ग्रुप के सभी दोस्तों के पास महंगी बाइक थी। जब वे द्वारका एक्सप्रेसवे पर चल रहे थे तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो (DL4CBE1750) में सवार लोगों ने उनकी बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारने का प्रयास किया। संयोग से टक्कर नहीं लग पाई, लेकिन आरोपियों ने हंगामा करते हुए उनकी बाइकों के सामने अपनी स्कॉर्पियो अड़ा दी।

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर सॉफ्टवेयर डेवलपर की बाइक तोड़ते हमलावर

बचने के लिए साइड में बाइक लगाई

स्कॉर्पियो सवार लोगों ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें परेशान करना शुरू किया। उनसे बचने के लिए वे द्वारका एक्सप्रेसवे के नीचे वाली सड़क पर एक तरफ रुकने का फैसला किया, ताकि स्कॉर्पियो को रास्ता दिया जा सके। लेकिन स्कॉर्पियो चालकों ने अपनी गाड़ी उनके सामने रोक दी और उतरकर हमला शुरू कर दिया। वे सभी नशे में थे और उन्होंने सभी बाइक सवारों पर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने हार्दिक के दोस्तों को मारने की कोशिश की और उनकी बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

गुरुग्राम में बाइक राइडर के सामने स्कॉर्पियो अड़ाकर हमला करते आरोपी।

गुरुग्राम में बाइक राइडर के सामने स्कॉर्पियो अड़ाकर हमला करते आरोपी।

बीच बचाव करने पर सॉफ्टवेयर डेवलपर को मारा

जब हार्दिक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो एक हमलावर ने उनके सिर पर स्टील के बेसबॉल बैट से वार किया। हार्दिक ने बताया कि हेलमेट के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन हमलावरों ने उनकी बाइक को पूरी तरह तोड़ दिया। इस दौरान आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर भाग गए, लेकिन जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।

गुरुग्राम में बाइक राइडर्स पर हमला करने वाले युवक इसी स्कॉर्पियो में सवार बताए गए हैं।

गुरुग्राम में बाइक राइडर्स पर हमला करने वाले युवक इसी स्कॉर्पियो में सवार बताए गए हैं।

बन कल्चर पर बनाते हैं वीडियो

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जिम चलाते हैं और अक्सर नशा करके खतरनाक ड्राइविंग करते हैं। इतना ही नहीं जिम में गन कल्चर के गानों पर वीडियो बनाते हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज पर इस तरह के काफी वीडियो अपलोड हैं। घायल और उनके दोस्तों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि इस तरह के असामाजिक तत्वों को सबक सिखाया जा सके। उन्होंने इस घटना का वीडियो और फोटो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सेक्टर 37 पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने स्कॉर्पियो के नंबर (DL4CBE1750) के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावर नशे की हालत में थे, जिसके कारण उनकी हरकतें और भी खतरनाक हो गई थीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular