गुरुग्राम में भूपेश्वर मंदिर के पास लेबर लेने आए चार-पांच लोगों से एक श्रमिक को बहस करना इतना महंगा पड़ा की उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। युवकों ने श्रमिक को इतनी बेरहमी से पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि बीच बचाव करने वाले उसके साथी की हालत गंभ
.
गुरुग्राम में चार युवकों की पिटाई के बाद श्रमिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दिहाड़ी तय करने को लेकर हुआ झगड़ा
परिजनों के मुताबिक रेवाड़ी के गांव ढाणी कोलाना निवासी अमित (29 वर्षीय) गुरुग्राम में पटौदी चौक क्षेत्र में रहता था और यहां पर दिहाड़ी मजदूरी करता था। सोमवार की सुबह अमित लेबर चौक पर खड़ा था। इसी दौरान चार युवक काम कराने के लिए वहां पर आए। चारों ने अमित से काम को लेकर बात की तो उसने एक दिन के लिए 700 रुपए मांगे। लेकिन, युवकों ने 500 रुपए की दिहाड़ी पर चलने की बात कही। इस बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई।

गुरुग्राम में लेबर की हत्या के मामले में शिवाजी नगर थाना पुलिस जांच कर रही है।
बचाने आए श्रमिक पर भी हमला
युवकों ने अमित के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे बचाने के लिए यूपी के इटावा निवासी समीर बीच में आया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला बोल दिया। मारपीट में अमित व समीर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान दूसरे श्रमिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने दोनों घायलों को सेक्टर 10 में सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां देर शाम इलाके दौरान अमित ने दम तोड़ दिया। जबकि समीर की हालत गंभीर बनी हुई है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
जांच अधिकारी धर्मबीर का कहना है कि मृतक के भाई अजीत की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।