गुरुग्राम में फाग यानि धुलंडी के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा जोन ईस्ट में 9 नाके, पश्चिम जोन में 9 नाके, साउथ जोन में 5 नाके तथा मानेसर जोन में 14 ना
.
डीसी ने की इको फ्रेंडली त्योहार मनाने की अपील डीसी अजय कुमार ने केमिकल रंगों की बजाय प्राकृतिक रंगों से त्योहार मनाने की अपील की है। इस अवसर पर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीन गतिविधियों में खुद को शामिल ना करने की अपील करते हुए कहा कि यह त्योहार सामाजिक समरसता को बढ़ाने वाला त्योहार है, ऐसे में कोशिश करें कि होली के उत्साह में किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न हो।