Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeहरियाणागुरुग्राम में बिना मान्यता चल रहा चैतन्य स्कूल बंद कराया: क्लास...

गुरुग्राम में बिना मान्यता चल रहा चैतन्य स्कूल बंद कराया: क्लास से बच्चों को घर भेजा, जिले में 84 स्कूलों के पास मान्यता नहीं – gurugram News



गुरुग्राम में शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूल को बंद करवाया है।

गुरुग्राम में बिना मान्यता के चल रहे सेक्टर-73 स्थित श्री चैतन्य ई-टेक्नो स्कूल को शिक्षा विभाग ने बंद करवा दिया है। बुधवार सुबह जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित टीम जांच करने के लिए स्कूल पहुंची, लेकिन प्रबंधन कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए। खास बात ये

.

जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने स्कूल बंद कराने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर एक्शन लिया गया है। विभाग के पास शिकायत मिली थी कि श्री चैतन्य ई-टेक्नो स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है। इसी सत्र में यहां पर दाखिले भी किए गए हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक प्रिंसिपल को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। जांच में शिकायत सही मिली। इसके बाद शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और मान्यता संबंधी दस्तावेज मांगे। स्कूल प्रबंधन मान्यता को लेकर कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। स्कूल में चल रही थी परीक्षा स्कूल में जब शिक्षा विभाग से टीम पहुंची तो छठी, सातवीं और आठवीं के छात्र परीक्षा दे रहे थे। पूछने पर बताया गया कि छात्र स्कूल की दूसरी ब्रांच के हैं। इनकी यहां पर केवल परीक्षा ली जा रही है। इस दौरान स्कूल में दसवीं कक्षा तक के छात्र पढ़ते पाए गए।

किस क्लास में कितने स्टूडेंट मिले

स्कूल में पहुंची शिक्षा विभाग की टीम ने जब क्लास का निरीक्षण किया तो पहली में 13, दूसरी में 13, तीसरी में 11, चौथी में 16, पांचवीं में नौ, छठी में सात, सातवीं में 12, आठवीं में आठ, नौवीं में पांच और दसवीं में 16 छात्र पाए गए। स्कूल से लिखित में लिया गया है कि वह मान्यता संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाए हैं। इसलिए स्कूल को बंद किया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular