Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeहरियाणागुरुग्राम में साइक्लोथॉन के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी: सुबह 5 बजे...

गुरुग्राम में साइक्लोथॉन के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी: सुबह 5 बजे से 12 बजे तक बंद रहेंगे रास्ते, 23 हजार साइकिलिस्ट ने कराया रजिस्ट्रेशन, – gurugram News


गुरुग्राम में उपायुक्त साइक्लोथॉन साइकिल रैली को लेकर अधिकायों को निर्देश देते हुए।

गुरुग्राम में 11 और 12 अप्रैल को नशामुक्त साइक्लोथॉन साइकिल रैली के लिए जिले के 23 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली जा रही साइक्लोथॉन रैली के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से डायवर्जन एडवा

.

जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रदेश सरकार ने नशे को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। आगामी 25 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नशे के खिलाफ एक जनजागरण अभियान को मूर्त रूप दे रही।

पटौदी के गांवों में पहुंची

इस यात्रा ने बुधवार को रेवाड़ी जिला से पटौदी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करते हुए नूह जिले में प्रस्थान किया। इस दौरान यात्रा रुट पर विभिन्न स्थानों पर स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों ने साइक्लोथॉन प्रतिभागियों का फूलमाला व पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 5 अप्रैल को हिसार जिले से नशामुक्त साइक्लोथॉन का आगाज करते हुए नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। प्रदेश के हर जिले में नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर चल रही उक्त साइक्लोथॉन ने बुधवार को गांव सिधरावली, बिलासपुर व पथरेड़ी में ग्रामीणों को नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने व आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ व स्वस्थ भविष्य देने का आह्वान किया। यहां करें रजिस्ट्रेशन

डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के सभी युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिला के हर वर्ग से एंटी ड्रग साइक्लोथॉन में बढ़ चढ क़र पंजीकरण कराते हुए सहभागिता करने का आह्वान किया है। साइकिल रैली में भाग लेने वाले साइकिलिस्ट https://uday,haryan a.gov.in/AntiDrug Cyclothon पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर साइकिल रैली में भाग लें।

नशामुक्त साइक्लोथॉन साइकिल रैली को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते उपायुक्त।

ट्रैफिक एडवाइजरी

11 अप्रैल को सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे रास्ते बंद रहेंगे

-पाली- धोज़ फरीदाबाद बल्लभगढ़ रोड से होते हुए साइक्लोथोन रैली बादशाहपुर ठेठर – लाला खेड़ली – मुंडावर- हरचंदपुर बस स्टैंड- किरनकी खेड़ली चौक- नेनेड़ा टोल- लखुवास टी-प्वाइंट से दाए मुड़कर सोहना आने के कारण सड़क बंद रहेगी।

-पलवल से सोहना आने वाले वाहनों के लिए मुंबई एक्सप्रेस गोल चक्कर से सोहना तक आने वाली सड़क बंद रहेगी। सोहना से धुनेला सर्विस रोड सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। सोहना से फरीदाबाद जाने वाले वाहन पलवल रोड से फरीदाबाद जा सकते है।

-सोहना से गुरूग्राम होते हुए फरीदाबाद जा सकते है। सोहना से नूह रोड से केएमीपी चढ़कर फरीदाबाद एक्सप्रेसवे से जा सकते है। पलवल से वाया सोहना तावडू जाने वाले वाहन मुम्बई एक्सप्रेस वे से केएमपी होते हुए तावडू जा सकते है। जिनका सोहना में प्रवेश बंद रहेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular