इंदौर के गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम चेयरपर्सन रविंदर कौर कलसी, डायरेक्टर रतनजीत सिंह शैरी, प्रिंसिपल राजेश शर्मा और अन्य टीचर्स ने बाल स्वरूप भगवान कृष्ण का पूजन किया।
.
रविंदर कौर कसली ने स्टूडेंट्स को बताया कि कृष्ण का जन्म अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना के लिए हुआ और उन्होंने अपने जीवन में कर्म को ही सर्वोपरि बताया। हमें अच्छे कर्म करने की शिक्षा दी। प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग परफॉर्मेंस दी।

इसमें क्लास 8th के तनिष्क बदलिया ने कविता सुनाई। क्लास 4th और 6th के बच्चों ने बहुत ही सुंदर डांस परफॉर्मेंस दी। समर्थ जोधानी ने अपने भाषण में भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। प्रोग्राम के अंत में मनीषा और स्टूडेंट्स ने बहुत ही सुंदर भजन सुनाया। प्रोग्राम का संचालन रितु जोशी ने किया। आभार श्रद्धा सोनी ने माना।