बुरहानपुर में कांग्रेस ने गृहमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
देशभर में कांग्रेस का गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसके तहत गुरुवार दोपहर 1 बजे बुरहानपुर जिले में कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया।
.
इस दौरान बड़े पोस्ट ऑफिस के पास बनी बाबा साहब की मूर्ति के सामने कार्यकर्ता उनकी तस्वीर हाथ में लिए काफी देर तक मौन बैठे रहे। इसके बाद उन्होंने पैदल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर एसडीएम पल्लवी पौराणिक को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में राष्ट्रपति से गृहमंत्री अमित शाह को उनके पद से हटाने की मांग की गई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिंकू टाक, पूर्व विधायक हमीद काजी, पूर्व महासचिव अजय रघुवंशी, शैली कीर, निखिल खंडेलवाल, शेख रूस्तम, सरिता भगत, इंद्रसेन देशमुख, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा, उबैद उल्ला, हर्षित ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
गृहमंत्री के खिलाफ देशभर की जनता में रोष
ज्ञापन में बताया गया कि गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द अपमानजनक है। इसे लेकर देश की आम जनता में रोष है। पहले भी उन्होंने कई बार देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।