भीम आर्मी, वंचित अघाड़ी, भीम सेना और दूसरे धार्मिक, राजनीतिक संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर दिए बयान का विरोध करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
.
भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने कहा- गृहमंत्री अमित शाह ने इस्तीफा नहीं दिया तो भीम आर्मी सड़क पर उतरेगी और उग्र आंदोलन करेगी। प्रदर्शनकारियों ने पुतला दहन का प्रयास भी किया।
तहसीलदार धरना स्थल पर पहुंचे और सभी संगठनों से ज्ञापन लिया। अध्यक्ष विजय मेढे़, वंचित बहुजन आघाडी प्रभारी विश्वनाथ मोरे, संगीता तायडे़, वंचित आघाडी जिला अध्यक्ष विजय साल्वे, शशिकांत लहासे, सचिन गाढ़े, गौतम गवई, रमजान तड़वी, सीताराम लहासे, ईश्वर तायडे़, राहुल तायडे़ आदि मौजूद रहे।
लोगों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की।