रायबरेली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गेहूं की पैदावार का आकलन करने पहुंचीं डीएम।
रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गेहूं की वास्तविक पैदावार का पता लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वह सदर तहसील क्षेत्र के अमांवा ब्लॉक स्थित डिडौली गांव पहुंचीं। जिलाधिकारी की देखरेख में क्रॉप कटिंग के माध्यम से फसल उत्पादकता का आकलन किया गया। यह कार्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन में किया गया।

डीएम हर्षिता माथुर ने ली गेहूं पैदावार की जानकारी।
इस प्रक्रिया में एक निश्चित त्रिकोणीय क्षेत्र में खड़ी फसल को काटकर उसकी उत्पादकता मापी गई। यह विधि किसानों की वास्तविक उपज का सटीक आकलन करने में मदद करेगी। इससे फसल बीमा के दावों का निपटारा भी आसानी से किया जा सकेगा। डिडौली पंचायत में हो रही क्राफ्ट कटिंग के दौरान जिला अधिकारी हर्षिता माथुर समेत जिले के कई अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधान हुआ ग्रामवासी मौजूद रहे हैं।