इंतेजार हैदर | सिद्धार्थनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गेहूं की फसल में आग से बचाव के लिए अलर्ट।
सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लॉक में गेहूं की फसल में आग से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने ग्राम प्रधानों और सचिवों को निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि तेज पछुआ हवा और गर्मी के कारण अगलगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने क्षेत्र में गेहूं की फसल रहने तक भूसा मशीन चलाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया। फसल अवशेष जलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रशासन सैटेलाइट के माध्यम से निगरानी कर रहा है।
खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय ने सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि खेतों के पास बीड़ी-सिगरेट न फेंकें। बोरिंग पर पंपिंग सेट तैयार रखें। गड्ढों में पानी जमा करें। घरों के बाहर पानी से भरे डिलेवरी पाइप, ड्रम और बाल्टी रखें।

आलोक दत्त उपाध्याय ने सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
आपात स्थिति में टोल फ्री नंबरों पर तुरंत सूचना दें। बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, एडीओ पंचायत संजय पटेल, एडीओ एजी सुजीत कुमार यादव, कुंवर मिश्र, उपनिरीक्षक नन्दलाल यादव, वन दरोगा चंद्रिका प्रसाद चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।