Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeराज्य-शहरगेहूं खरीदी शुरू, सीहोर के झरखेड़ा में पहली खरीद: पंजीकृत किसान...

गेहूं खरीदी शुरू, सीहोर के झरखेड़ा में पहली खरीद: पंजीकृत किसान ही बेच सकेंगे; 5 मई तक चलेगा उपार्जन – Sehore News



मध्य प्रदेश में रबी सीजन के गेहूं उपार्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के झरखेड़ा उपार्जन केंद्र पर पहली खरीदी की गई। किसान धर्मेंद्र विश्वकर्मा से 30 क्विंटल गेहूं खरीदा गया, जिसके बदले उन्हें 78,000 रुपए का भुगतान उनके ख

.

कलेक्टर बालागुरू के. के आदेशानुसार, उपार्जन केंद्रों पर हफ्ते में 5 दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक गेहूं खरीदी का कार्य चलेगा। किसानों को शाम 6 बजे तक तौल पर्ची जारी की जाएगी। उपार्जन केंद्रों पर छाया, पानी और बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। किसानों को अपने आधार से लिंक बैंक खाते में सीधा भुगतान मिलेगा। सिर्फ पंजीकृत किसान ही एफएक्यू गुणवत्ता का गेहूं बेच सकेंगे। हर बारदाने में 50 किलो गेहूं भरा जाएगा, नए जूट बारदाने का वजन 580 ग्राम होगा।

राज्य सरकार की नीति के तहत गेहूं बेचने के लिए पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है। किसानों को स्लॉट बुकिंग के 7 दिन के भीतर फसल बेचनी होगी।

किसानों को सतर्कता बरतने की जरूरत

  • बैंक खाता, आधार और मोबाइल नंबर सही तरीके से लिंक कराएं।
  • गेहूं की नमी और गुणवत्ता मानकों के अनुसार होनी चाहिए, वरना खरीदी में दिक्कत हो सकती है।

गेहूं खरीदी की यह प्रक्रिया 5 मई तक जारी रहेगी। किसानों को समय पर पंजीयन और स्लॉट बुकिंग करवाने की सलाह दी जा रही है, ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular