Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशगेहूं बेचने किसानों को जल्द कराना होगा पंजीयन: 31 मार्च तक...

गेहूं बेचने किसानों को जल्द कराना होगा पंजीयन: 31 मार्च तक मौका, प्रदेश में 62 हजार से ज्यादा किसान रजिस्टर्ड – Indore News


प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों का पंजीयन जारी है। अब तक प्रदेश भर से 62,077 किसानों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों से समय-सीमा में पंजीयन कराने का आग्रह किया है। वर्ष 2025-26 के लिए गेहू

.

जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक पंजीयन सीहोर जिले में 12,596 किसानों ने कराया है। इसके बाद उज्जैन में 11,344 और इंदौर में 9,381 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इंदौर संभाग के अन्य जिलों में बुरहानपुर में 2, बड़वानी में 17, खरगोन में 189, खंडवा में 339, अलीराजपुर में 13, झाबुआ में 776 और धार में 4,202 किसानों ने पंजीयन कराया है।

प्रदेश के अन्य प्रमुख जिलों में भोपाल में 1,975, रायसेन में 1,969, नर्मदापुरम में 1,793, विदिशा में 1,563, और राजगढ़ में 1,096 किसानों ने पंजीकरण कराया है। किसान 31 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। यह पंजीयन किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने का अवसर प्रदान करेगा, जिससे उन्हें उचित मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular