वाराणसी में गैंगरेप की वारदात में 24 घंटे बाद पुलिस के हाथ कई नए सुराग लगे हैं। वारदात में शामिल आरोपी सामान्य अपराधी नहीं बल्कि सेक्स रैकेट के माफिया हैं। हुक्का बार और स्पा के नाम पर देह व्यापार से जुड़े इस माफिया ही मास्टर माइंड है। गैंगरेप केस में
.
आरोपियों ने युवती को पहले शराब का नशा कराया फिर ड्रग्स समेत अन्य नशे का आदी बनाया। हुक्का-बार में उसकी नुमाइश की फिर उसके करीबी दोस्त की मदद से दूसरे लोगों के आगे परोस दिया। पीड़ित लगातार सात दिन दरिंदगी का शिकार होती रही, वहीं परिवार उसकी तलाश और वारदात से बेखबर था।
पीड़िता के पिता ने बेटी के नशे की हालत में पहुंचने और दो दिन तक बदहवास हालात में रहने की बात कही। उसका कहना है कि बेटी को शराब के अलावा ड्रग्स, हेरोईन जैसा नशा दिया गया है। उधर, चिकित्सकों ने भी शराब ड्रग्स की संभावना से इनकार नहीं किया है, हालांकि उन्हें लैब रिपोर्ट का इंतजार है।
वाराणसी में युवती से गैंगरेप में शासन तक हड़कंप मचा है, किरकिरी के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने 24 घंटे की ताबड़तोड़ दबिश में नौ आरोपियों का गिरफ्तार किया है। इसमें हुक्कबार और स्पा पार्लर चलाने वाले भी शामिल है। अभी 3 नामजद समेत 11 अज्ञात की तलाश जारी है, इसमें एक आरोपी के परिजन से पुलिस पूछताछ कर रही है।
आरोपियों में कारोबारी से लेकर छात्र तक शामिल हैं लेकिन सिगरा स्थित एक हुक्काबार का संचालक अनमोल गुप्ता गैंग का सरगना है। वह सेक्स रैकेट भी चलाता है, जिसके आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कैंट थाने में 2022 में सेक्स रैकेट संचालन का केस दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा अन्य आरोपी अलग-अलग दुकानों पर काम करते हैं लेकिन सभी आरोपियों का कनेक्शन हुक्का बार से जुड़ा है। इसमें दो आरोपी दानिश एक होटल पर काम करता है, जहां पार्ट टाइम के लिए युवती का आना जाना था। इसी हुक्काबार में उसकी इन सभी से दोस्ती हुई, जिन्होंने बाद में उसके साथ गैंगरेप किया।
पुलिस की माने तो अज्ञात आरोपियों को स्पा सेंटर में बुलाकर युवती को उनके आगे परोसा गया था, वहीं मेहमानों की मसाज करने के बहाने देह व्यापार और अनैतिक संबंध बनाने के लिए भी दबाव बनाया जाता था। कई बार उसे नशा देकर अचेतन कर दिया जिसके चलते युवकों की दरिंदगी का विरोध तक नहीं कर सकी।
24 घंटे 20 दबिश और 100 कैमरे खंगाले
वारदात के खुलासे में जुटी 4 थानों की पुलिस ने दो रातों तक आरोपियों की तलाश की। आरोपियों की तलाश में 24 घंटे में 33 स्थानों पर दबिश दी तो 100 से अधिक कैमरे भी खंगाले गए। सिगरा थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम और तीन चौकियों के इंचार्जों ने संभावित हुक्का-बार और स्पा सेंटर पर छापे मारे। इसी दौरान अनमोल गुप्ता की गिरफ्तारी हो गई।
सिगरा के अलावा कैंट थाना पुलिस, लालपुर थाना पुलिस और लंका पुलिस को आरोपियों को लगाया गया था। टीमों ने पहले राउंड में छह और दूसरे राउंड में तीन अन्य आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस आज मामले का खुलासा करेंगी और पूरी वारदात को रखेगी।
आरोपियों की अपील जिला कोर्ट से खारिज होने के बाद हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। इसके पिता पर भी देह व्यापार के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगा था। हालांकि अनमोल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ पूरी वारदात लग गई है।
पुलिस की संवदेनहीनता पर उठे सवाल
इसके साथ ही लालपुर के थानेदार की लचर कार्यशैली ने भी पुलिस पर सवाल उठा दिए हैं। पीड़िता को घर छोड़कर भूलने वाली पुलिस की असंवेदनशीलता नजर आई। वहीं शिकायत के बावजूद पुलिस पीड़ित परिवार की रिपोर्ट लिखने में टाल मटोल करती रही। हालांकि अफसर लापरवाह पुलिसकर्मियों को बचाने में जुटे हैं।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के घर नहीं आने पर 3 अप्रैल को थाने पर जाकर अप्लीकेशन दिया गया, अगले दिन गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने बेटी की बरामदगी दिखा दी और उसे चौकाघाट से लाकर घर छोड़ दिया। उस समय बेटी नशे की हालत में थी और उसकी हालत बिगड़ती गई। पुलिस ने केस से पल्ला झाड़ते हुए पीड़िता का कोई मेडिकल भी नहीं कराया।
6 अप्रैल को पीड़िता का पिता थाने पर पहुंचा तो पुलिस मामले को टालती नजर आई, फिर मीटिंग का बहाना कर थानेदार समेत पुलिस कर्मी मौके से निकल लिए। पीड़ित दिनभर ने इंतजार किया लेकिन अफसरों ने देर रात तक कोई केस दर्ज नहीं किया। आधी रात के बाद आला अफसरों के दबाव पर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज किया।
युवती के आरोपियों की तलाश में जुटी टीमें
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर और पीड़िता के बयान के बाद 23 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 10-12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है, इन सभी में अधिकांश लोग ऐसे हैं जिनका नाम वारदात में सामने आया है।
पुलिस ने दबिश देकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है, इसके बाद केस में अन्य धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिनमें पहचान के बाद उनकी तलाश की जाएगी।
गैंगरेप केस में पुलिस ने दबोचे ये आरोपी
1. राज विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी सीर करहिया थाना लंका, उम्र 20 वर्ष ।
2. आयुष धूसिया पुत्र अशर्फी लाल निवासी- नईबस्ती हुकुलगंज लालपुर, उम्र 19 वर्ष।
3. साजिद पुत्र गुलाम जफर निवासी- बादशाहबाग लल्लापुरा थाना सिगरा, उम्र 19 वर्ष।
4. सुहैल शेख पुत्र मोहम्मद नूर निवासी हुकुलगंज थाना लालपुर उम्र 20 वर्ष।
5. दानिश अली पुत्र लियाकत अली लालपुर पाण्डेयपुर , उम्र 20वर्ष।
6. इमरान अहमद पुत्र महताब अहमद निवासी बड़ा चकरा लल्लापुरा सिगरा, उम्र 19 वर्ष।
7. शब्बीर आलम उर्फ समीर अहमद पुत्र तौफीक अहमद निवासी बड़ा चकरा, उम्र 21 वर्ष।
8. सोहेल खान पुत्र अतीक खान निवासी-इंग्लिशिया लाईन सिगरा उम्र 20 वर्ष।
9. अनमोल गुप्ता पुत्र शरद गुप्ता मीरापुर बसही थाना शिवपुर वाराणसी, उम्र-28 वर्ष ।