गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर की अब CID जांच होगी। जांच की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
.
सीआईडी ने चैनपुर थाने में तत्कालीन एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए सीआईडी थाने में नया केस दर्ज किया है।
अनुसंधान शुरू कर दिया है। सीआईडी ने चैनपुर थाने में दर्ज केस की फाइल, संबंधित दस्तावेज को भी ले लिया है।
पलामू के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी में हुए एनकाउंटर में वह मारा गया।
गैंगस्टर अमन साहू को रांची के एक केस में झारखंड एटीएस की टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लौट रही थी।
11 मार्च की सुबह पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में अमन साहू ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी और पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था।
इधर अमन साहू की मां ने झारखंड हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की है। हांलाकि अभी इस पर सुनवाई नहीं हुई है।
पलामू के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी में एनकाउंटर
झारखंड के बड़े गैंगस्टर्स में शामिल अमन साहू का 11 मार्च को पलामू के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी में एनकाउंटर हुआ था। उसे रायपुर जेल से झारखंड पुलिस की रिमांड में रांची लाया जा रहा था। एनकाउंटर को लेकर पलामू SP रिष्मा रमेशन ने बताया था कि, ‘अमन साहू को रांची के एक मामले में ATS की टीम रायपुर जेल से ला रही थी।
जैसे ही स्कॉर्पियो चैनपुर-रामगढ़ रोड़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी पहुंची। अमन साहू के साथियों ने, उसे छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो पर बम फेंका।’ घटना सुबह 9.15 बजे की है। SP रिष्मा रमेशन ने बताया कि, ‘बमबाजी के बाद अमन साहू ने हवलदार राकेश कुमार के हाथ से राइफल छीनकर फायरिंग की कोशिश की। तभी जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया।

रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग करवाता
अमन साहू झारखंड पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती था। उसके गिरोह के निशाने पर कोयला कारोबारी, ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार, रियल एस्टेट कारोबारी और बिल्डर थे। अमन इनसे लगातार रंगदारी वसूल रहा था।
बात नहीं मानने वालों पर खुलेआम गोलियां भी चलवाता था। इसके बाद गैंग के गुर्गे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर और वर्चुअल नंबर से मीडिया को जानकारी भी देते थे कि घटना को उनके ही गिरोह ने अंजाम दिया है। —————————————- इस खबर को भी पढ़ें… गैंगस्टर अमन साहू का झारखंड के पलामू में एनकाउंटर:पुलिस बोली- साथियों ने बम फेंककर छुड़ाना चाहा; राइफल छीनकर भागा तो मारा गया

झारखंड के बड़े गैंगस्टर्स में शामिल अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। मंगलवार को उसे रायपुर जेल से झारखंड पुलिस की रिमांड में रांची लाया जा रहा था।
पलामू SP रिष्मा रमेशन के मुताबिक, ‘अमन साहू को NIA के एक मामले में ATS की टीम रायपुर जेल से ला रही थी। जैसे ही स्कॉर्पियो चैनपुर-रामगढ़ रोड़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी पहुंची। अमन साहू के साथियों ने, उसे छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो पर बम फेंका।’
घटना मंगलवार सुबह 9.15 बजे की है। SP रिष्मा रमेशन ने बताया कि, ‘बमबाजी के बाद अमन साहू ने हवलदार राकेश कुमार के हाथ से राइफल छीनकर फायरिंग की कोशिश की। तभी जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया। हवलदार की जांघ में गोली लगी है। उसका इलाज एमएमसीएच पलामू में चल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…