अलावलपुर| गैर-संक्रामक रोगों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए गहन स्क्रीनिंग अभियान के तहत शनिवार को 18 स्थानों पर स्क्रीनिंग कैंप लगाए गए। इन कैंपों में 30 साल से अधिक आयु के सभी लोगों की शुगर, बीपी और कैंसर के लिए स्क्रीनिंग की गई
.
उन्होंने बताया कि बार-बार प्यास लगना, थकावट होना, शरीर पर खारिश महसूस होना, बार-बार पेशाब आना शूगर के लक्षण हो सकते हैं। शूगर की जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि लोग गैर संचारी रोगों से बचने के लिए स्वास्थ्य जीवनशैली अपनाएं। इसमें कम चीनी और कम नमक का सेवन, तेलयुक्त और प्रोसेस्ड भोजन का कम सेवन करें साथ ही व्यायाम और योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो। इस अवसर पर सीएचओ कमलप्रीत कौर, नीलम रानी, पिम्स के डॉक्टर, स्माइल फाउंडेशन से डॉ. कंचन और प्रोजेक्ट संयोजक हिमांशू मौजूद रहे।