कैंट थाना क्षेत्र में दूल्हे की हल्दी रस्म के दौरान खाना बनाते समय गैस पाइप फटने से आग लग गई। पाइप से निकली गैस ने मंडप में जलते दिए की लौ से आग पकड़ ली। आग ने चंद सेकेंड में विकराल रूप रख लिया और पूरे घर में ताडंव किया।
.
आग से रसोई के बाहर रखा फ्रिज जलने लगा और तेज आवाज के साथ उसका कंप्रेशर फट गया। कंप्रेशर फटने से पास में मौजूद तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। पड़ोसियों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जल गया।
उधर, आग के बाद आनन फानन कैंट पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को तुरंत दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल की बर्न यूनिट में रेफर कर दिया गया।
घर में मंडप के पास भट्ठी जल रही थी और खाना बन रहा था।
कैंट थाना क्षेत्र के अनौला गांव में शनिवार को डीह बाबा मंदिर के पास स्थित मुन्नू पटेल किसान हैं और उनके तीन बेटे बबलू, बाबा और चंदन हैं। मुन्नू के दूसरे बेटे बाबा पटेल की 14 अप्रैल को शादी है। 12 अप्रैल की शाम घर में हल्दी की रस्में निभाई जा रही थी। हल्दी में शामिल रिश्तेदारों के लिए रसोई में खाना बन रहा था।
गैस सिलेंडर पर खाना बनाते समय अचानक भट्टी का पाइप निकल गया और गैस बाहर फैल गई। पाइप निकलते ही सभी भाग निकले और गैस ने पास में स्थापित मंडप के दिए से लौ पकड़ ली। इसके साथ ही पूरे कमरे और रसोई में आग लग गई। पूरे घर में कोहराम मच गया।

इसी फ्रिज के कंप्रेसर फटने के चलते पास मौजूद महिलाएं झुलस गईं।
आग ने चंद सेकेंड में विकराल रूप रख लिया। इसी दौरान परिजन और पड़ोसी आग बुझाने में जुट गए। तीन महिलाएं किचन का सामान निकालने में जुट गई, इसी दौरान आग से फ्रिज का कंप्रेसर फट गया। धमाके के साथ घर में सामान भी बाहर आ गिरा। आग की लपटों से तीन लोग झुलस गए।
इसमें बबलू की सास सुशीला (65 वर्ष), उर्मिला (35 वर्ष) और पायल पटेल (15 वर्ष)—झुलस गईं। सभी को दीनदयाल में प्राथमिक उपचार के बाद कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस परिजनों से पूरी घटना की जानकारी लेने में जुटी रही। हालांकि चिकित्सकों की माने तो तीनों की हालत स्थिर है, ज्यादा घबराने जैसा नहीं है।