गोंडा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोंडा जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है। सुबह 10 बजे से ही कड़ी धूप के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। दोपहर होते-होते धूप का और प्रकोप बढ़ गया है लोग अपने चेहरे को ढककर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं। छात्र-छात्राएं भी धूप से बचते हुए पैदल चल रहे हैं।
जिला प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है। लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली हैं।

गोंडा मेडिकल कॉलेज समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी लोगों से अपील की है कि भीषण गर्मी होने पर जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से निकले।बाहर जाते समय अपने शरीर को ढक करके चलें ताकि दिक्कत ना हो।