Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोंडा में अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई: बिना लाइसेंस और फिटनेस वाले...

गोंडा में अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई: बिना लाइसेंस और फिटनेस वाले 20 वाहन सीज, अब तक 100 ई-रिक्शों पर हुई कार्रवाई – Gonda News


गोंडा6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज 20 से अधिक ई-रिक्शा को सीज किया है। अभियान की शुरुआत से अब तक 100 से ज्यादा अवैध ई-रिक्शा पकड़े जा चुके हैं।

टॉमसन इंटर कॉलेज में विशेष सत्यापन कैंप लगाया गया है। यहां ई-रिक्शा मालिकों और चालकों का सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस और परिवहन विभाग बिना फिटनेस, लाइसेंस और रूट परमिट वाले वाहनों को स्थानीय चौकियों में बंद कर रहे हैं। 1 अप्रैल से शुरू हुए इस विशेष अभियान में चालकों के लाइसेंस, रूट परमिट और वाहन की फिटनेस की जांच की जा रही है।

चालकों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया जा रहा है। इससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी।जिला प्रशासन ने ई-रिक्शा चालकों को आवश्यक दस्तावेज बनवाने का निर्देश दिया है। यात्रीकर अधिकारी शैलेंद्र तिवारी के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चालान भी किया जाएगा।

दरअसल नियमों को दरकिनार कर चल रहे ई-रिक्शों के चलते गोंडा जिले में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसको लेकर गोंडा में विशेष अभियान चला करके भी इनके खिलाफ पूरे जिले में कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular