गोड्डा जिले में नगर थाना परिसर में बड़ा हादसा हुआ है। महिला थाना के पीछे बुधवार को लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। थाना परिसर में रखी 40 से अधिक जब्त बाइक और एक टाटा सफारी कार जलकर राख हो गईं।
.
नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। टीम की सूझबूझ से थाना में रखे अन्य सामान को बचा लिया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज हवा के कारण जलते कूड़े से उड़कर आई चिंगारी से आग लगी। झाड़ियों की वजह से आग तेजी से फैल गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के मुताबिक, आग लगने के कारणों की जांच जारी है।