पीड़ित वीरेंद्र कुमार बैंक में पैसे जमा करने आए थे।
गोड्डा में भारतीय स्टेट बैंक की बजाज शाखा के बाहर एक शख्स से 40 हजार रुपए की ठगी हुई। पीड़ित वीरेंद्र कुमार बैंक में पैसे जमा करने आए थे।
.
वीरेंद्र कुमार जमा पर्ची भर रहे थे। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए। युवकों ने कहा कि उनके पास 2 लाख रुपए हैं। उन्होंने वीरेंद्र से अपनी पर्ची भरने में मदद मांगी। वीरेंद्र ने पहले अपनी पर्ची भरने की बात कही।
वीरेंद्र ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई
इसके बाद एक ठग ने वीरेंद्र को गुटखा खाने का प्रस्ताव दिया। दोनों युवक उन्हें बैंक से बाहर ले गए। वहां उनकी जेब से 40 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए। पीड़ित ने शोर मचाया और पैदल दौड़कर उनका पीछा किया। बाद में बाइक से भी तलाश की, लेकिन ठग नहीं मिले। वीरेंद्र ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पिछले दिनों दो ठग खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक जेवरात की दुकान से डेढ़ लाख के गहने ले गए थे। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। गोड्डा एसपी अनिमेष नेथानी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। एक एसआईटी टीम गठित की गई है। इस घटना में किसी गैंग के शामिल होने की आशंका है।