गोड्डा जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फुलोलक्ष्मी गांव के प्रधान तालू मुर्मू की हत्या कर दी गई। उनका शव बोआरीजोर थाना क्षेत्र के चांदसर गांव में सड़क किनारे एक सूखे तालाब के पास मिला।
.
पार्टी में जाने के बाद से बंद था मोबाइल
मृतक की पत्नी मिरकू मरांडी ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे दो लोग बाइक से आए। वे पार्टी में चलने की बात कह उनके पति को ले गए। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। सोमवार को बोआरीजोर थाना क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिली।
पॉकेट से मिर्जाचौकी से साहिबगंज का एक पुराना टिकट बरामद
बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार के मुताबिक, किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव को तालाब के पास फेंका गया। महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि मृतक के पॉकेट से मिर्जाचौकी से साहिबगंज का एक पुराना टिकट बरामद हुआ है। मृतक की पत्नी ने जमीन विवाद को हत्या का कारण बताया है। पुलिस ने पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।