गोपालगंज में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के गद्दी टोला निवासी शाहनवाज आलम पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना पावर हाउस के पास की है, जहां शाहनवाज कंप्यूटर क्लास जा रहा था।
.
घटना के पीछे तीन दिन पुराना विवाद बताया जा रहा है। शाहनवाज के मुताबिक, आरोपी युवकों ने उस पर हंसने का आरोप लगाया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को सदर अस्पताल किया रेफर
घायल शाहनवाज को पहले प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है। मांझागढ़ थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलते ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।