गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मंगरु छापर गांव में पशुओं के लिए चारा काटने गई 40 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सुखदेव पड़ीत की पत्नी पवित्र देवी के रूप में हुई है।घटना उस समय हुई जब पवित्र देवी खेत में चारा काटने गई थीं
.
आसपास कोई न होने के कारण उन्हें तत्काल मदद नहीं मिल सकी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। जब काफी देर तक पवित्र देवी घर नहीं लौटीं, तो परिजन उनकी तलाश में निकले। इसी दौरान एक युवक को खेत में उनका शव मिला। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका के पति मजदूरी का काम करते हैं। उनके एक बेटा और दो बेटियां हैं। इस घटना से तीनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।