गोपालगंज में गृह मंत्री अमित शाह के सदन में भीम राव अंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने एक विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला समाहरणालय के पास पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा। विरोध
.
जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने बताया कि 17 दिसंबर को लोक सभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान के 75वां वर्षगाँठ पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर साहब को आर्मर्यादित और अपमानजनक शब्दों से अपमानित किया हैं। जिससे देश के दलित समुदाय के साथ साथ बाबा साहब के आदर्शों को मानने वालों के भावनाओं को आहत किया हैं।
गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
इसके विरोध में अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के आवाहन पर और बिहार प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला गया। सभी कांग्रेस जनों ने पहले बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए और वहाँ बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के देश के गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।
ज़िला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने कि कहा बाबा साहब के सम्मान में ज़िला कांग्रेस कमिटी अंबेडकर सप्ताह के माध्यम से तब तक अमित शाह का विरोध करेगी जब तक वह दलित समुदाय और देश से माफ़ी नहीं माँग लेते