गोपालगंज में रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर के रामनगर स्थित धर्माचार्य टूना बाबा के आवास पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि 6 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे श्री राम जानकी मंदिर हजीयापुर रोड से शोभ
.
जिला महामंत्री प्रकाश ने बैठक की अध्यक्षता की। जिला अध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने कहा कि यह शोभायात्रा पूरे भारत में भव्य तरीके से निकलती है। उन्होंने सभी परिवारों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया।
शोभायात्रा में भाग लेने का किया आह्वान
धर्म प्रसार प्रमुख टुन्न बाबा ने कहा कि यह यात्रा केवल विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक सीमित नहीं है। उन्होंने नगर के सभी हिंदू समाज से शोभायात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही, जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर चिंता जताई। उन्होंने प्रशासन से मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
बैठक में बजरंग दल के संयोजक रितिक चौरसिया, अभिमन्यु कुमार, कृष्णकांत सिंह, अमन गुप्ता, दुर्गा वाहिनी से सोनी जी और जिले के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे। शोभायात्रा में घोड़े, हाथी और बैंड-बाजे के साथ भव्य आयोजन की योजना बनाई गई है।