हरियाणा के सिरसा शहर में चल रहे नगर परिषद चुनाव में पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा और विधायक गोकुल सेतिया के बीच जुबानी हमले लगातार जारी है। अब गोपाल कांडा ने विधायक गोकुल की बातों को बकवास करार दे दिया। साथ ही विधायक के लिए कहा कि इसे तो यूट्यूब
.
इससे गुस्साए विधायक ने भी गोपाल कांडा पर टिप्पणी कर डाली। साथ ही गोपाल के छोटे भाई गोबिंद कांडा के लिए कह दिया कि वो कौन सा गब्बर है।
लोगों को संबोधित करते पूर्व मंत्री गोपाल कांडा
यह बोले गोपाल कांडा… दरअसल, शहर के एक वार्ड में सभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि एक तरफ हम विकास की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सिर्फ बकवास की बातें हो रही है। जनता को सोचना है कि वह विकास को चुनेगी या बकवास को। विधायक गोकुल के लिए कांडा ने कहा कि उसको तो यूट्यूबर या फेसबुकिया होना चाहिए था।

सभा को संबोधित करते विधायक गोकुल सेतिया।
पलटवार में यह बोले गोकुल सेतिया… वहीं, पलटवार करते हुए विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि इन बड़े बड़े महलों वाले लोगों के सामने मै तो कीड़ा मकोड़ा था। कभी मेरा नाम नहीं लेते थे। मगर अब दोनों भाई सारा दिन मेरे को ही गालियां निकालते हैं। नाम के आगे तो लिखते हैं, पूर्व राज्य गृह मंत्री और शब्दावली ऐसी है कि कहते हैं बकवास करता है। छोटे वाला कहता है अब मैं आ गया हूं, तो कौन सा गब्बर है।