Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोबर से बने उपलों का बढ़ेगा उत्पादन: हापुड़ की तीन गौशालाओं...

गोबर से बने उपलों का बढ़ेगा उत्पादन: हापुड़ की तीन गौशालाओं में गौ-उत्पादों की यूनिट लगाने के निर्देश – Hapur News


दानिश, हापुड़कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

हापुड़: उत्तर प्रदेश गौसेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल ने सोमवार की शाम हापुड़ का दौरा किया। उन्होंने ब्रजघाट, गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान और पूजा-अर्चना की। जबकि गौ उत्पाद की यूनिट लगाने के भी निर्देश दिए।

गोयल ने सबसे पहले नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गोकास्ट यानी गोबर से बने उपलों के उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश दिए। गोयल ने कहा कि इन उपलों का उपयोग गंगा घाट पर अंतिम संस्कार में किया जा सकता है। इससे लकड़ी की कटाई कम होगी। इसके बाद उन्होंने बृहद गौ संरक्षण केंद्र कुलपुर का दौरा किया। यहां 323 गोवंश संरक्षित हैं। गौशाला में चारा और दाने की पर्याप्त व्यवस्था मिली। गोकास्ट मशीन होने के बावजूद उत्पादन बंद था।

उन्होंने ध्यान फाउंडेशन के प्रतिनिधि संजय को तुरंत उत्पादन शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही 5 जून को पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कराने को कहा। अंतिम निरीक्षण लाला प्रेम शंकर पंचायती गौशाला, पिलुखवा का किया।

सचिव कृष्ण कुमार गोयल और कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल ने उनका स्वागत किया। यहां 13 हजार वर्ग मीटर में नई गौशाला बन रही है। गोयल ने यहां गौ-उत्पादों की यूनिट लगाने का सुझाव दिया। इसमें गोमूत्र संग्रहण, गोबर से उत्पाद और दुग्ध आधारित उत्पाद शामिल होंगे।

जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमवीर सिंह और उनकी टीम भी इस दौरान मौजूद रही।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular