गोरखपुर में उधार सामान देने से इनकार करने पर दबंगों ने किराना दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मामला गगहा इलाके के बलुआ बुजुर्ग का है। मारपीट में दुकानदार का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
दबंगों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जबकि आरोपी भागते समय अपना दोपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गए।
क्या है मामला?
बलुआ बुजुर्ग के रहने वाले नीतिश कुमार गुप्ता की गगहा गजपुर रोड पर पुराने सिनेमा हॉल के पास किराना और बेकरी की दुकान है। 14 मार्च की रात करीब 10:30 बजे कुछ युवक दुकान पर पहुंचे और उधार सामान की मांग करने लगे। नीतिश ने उधार देने से इनकार किया तो दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए।
मगर, सिर्फ 10 मिनट बाद वे लाठी-डंडों के साथ वापस लौटे और दुकान में घुसकर नीतिश पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों की पिटाई से दुकानदार का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ की और भागते समय अपना दोपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गए।
CCTV फुटेज बना सबूत
पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में आरोपियों की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
मामले में गगहा पुलिस ने रविवार की शाम 5:17 बजे पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गगहा थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पहले भी हो चुकी है कहासुनी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी पहले भी नीतिश से उधार सामान मांगने आते थे, लेकिन नीतिश ने उधार देने से मना कर दिया था। इससे आरोपी नाराज थे और पहले भी दुकानदार को धमकी दे चुके थे।
पुलिस की कार्रवाई तेज
फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के छोड़े गए दोपहिया वाहन के आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।