गोरखपुर के नगर पंचायत पिपराइच के गढ़वा चौक पर जमीन विवाद के मामले में नया मोड़ आ गया है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री अनुपमा आर्या ने पांच नामजद और 50 अज्ञात रोहिंग्या पर कब्जा करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस
.
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के परिवार पर हमला
गढ़वा चौक के पास करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार को बवाल हो गया। अनुपमा आर्या, उनके पति मुरारी लाल एडवोकेट और पुत्र सूर्यांश गुप्ता पर हमला किया गया। तीनों घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के शहनवाज को भी चोटें आईं। मामले में अनुपमा आर्या ने मजीद, शहनवाज, रमजान, सोएब और पून्नू समेत 50 अज्ञात रोहिंग्या के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि ये लोग अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रहे थे। पुलिस ने 191(2), 110, 131, 115(2), 352 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
करोड़ों की जमीन पर कब्जे की कोशिश
गढ़वा चौक के पास मुख्य मार्ग पर स्थित 29 डिस्मिल जमीन की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। इस पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह कुछ लोग मजदूरों के साथ पहुंचे और चहारदीवारी बनाने लगे। सूचना पर अनुपमा आर्या अपने पति और पुत्र के साथ मौके पर पहुंचीं और विरोध जताया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक पहुंच गया।
प्रशासन करेगा रोहिंग्या की जांच, पहचान पत्र खंगाले जाएंगे
अनुपमा आर्या के आरोपों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। फिलहाल अधिकारी इस पर कोई बयान नहीं दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन की टीम सोमवार को मौके पर जाकर जांच करेगी। वहां रहने वाले लोगों के दस्तावेज खंगाले जाएंगे और उनकी पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जाएगी। इसके बाद ही साफ हो सकेगा कि वे लोग कौन हैं और यहां कैसे पहुंचे।
प्रशासनिक टीम करेगी कार्रवाई
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अनुपमा आर्या की तहरीर पर पांच नामजद और 50 अज्ञात रोहिंग्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर जाकर जांच करेगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।