गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में जंगल सिकरी स्थित एक गोदाम के पास खड़े ट्रक से चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ट्रक का तिरपाल काटकर 60 पेटी कोल्ड ड्रिंक्स चुरा ली गईं। घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई, जब ट्रक चालक की नींद खुली और उस
.
रात में आराम कर रहा था चालक, सुबह हुई चोरी की जानकारी
हरिद्वार के रहने वाले ट्रक चालक फरमान अहमद ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर के पुरकाजी से ट्रक में कोल्ड ड्रिंक्स लादकर रविवार शाम जंगल सिकरी स्थित गोदाम पहुंचे थे। वहां ट्रक खड़ा कर रात का खाना खाया और फिर केबिन में सो गए। सोमवार सुबह जब नींद खुली, तो देखा कि ट्रक का तिरपाल कटा हुआ था और उसमें रखी 60 पेटी कोल्ड ड्रिंक्स गायब थीं। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
CCTV और सर्विलांस के जरिए चोरों की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। CO कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है। शुरुआती जांच में चोरी की वारदात में किसी स्थानीय गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की चोरियां
जंगल सिकरी इलाके में इससे पहले भी ट्रकों से सामान चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ट्रक चालकों का कहना है कि इस क्षेत्र में रात के समय पर्याप्त सुरक्षा नहीं होती, जिससे चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे देते हैं। पुलिस का कहना है कि इस बार CCTV और अन्य तकनीकी जांच के जरिए चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है।